छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: 26 अगस्त को छात्रसंघ चुनाव

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के कॉलेजों व विवि में 26 अगस्त व 2 सितंबर को छात्रसंघ चुनाव होंगे. उसके बाद 2 सितंबर को विश्वविद्यालयों के छात्रसंघ चुनाव होंगे. छात्रसंघ चुनाव की विधिवत घोषणा विश्वविद्यालयों द्वारा जल्द जारी कर दी जायेगी.

बुधवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमप्रकाश की अध्यक्षता में विश्वविद्यालयों कुलपतियों, कुलसचिवों तथा कॉलेजों के प्राचार्यों की बैठक आयोजित की गई थी. उसी बैठक में छात्रसंघ चुनाव करने का निर्णय लिया गया है.

छात्रसंघ चुनाव की समय सारणी

कॉलेज की

17 अगस्त- क्लास की मतदाता सूची का प्रकाशन.
19 अगस्त- मतदाता सूची पर दावा एवं आपत्ति.
20 अगस्त- कक्षावार मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन.
22 अगस्त- नामांकन पत्र जमा होगा.
23 अगस्त- नामांकन पत्रों की जांच, नाम वापसी.
26 अगस्त- प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक मतदान. 1 बजे मतगणना एवं परिणाम.

विश्वविद्यालयों की

27 अगस्त-
10 बजे अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन.
12 बजे दावा एवं आपत्ति.
1 बजे अँतिम मतदाता सूची का प्रकाशन.
1:30 बजे से 4 बजे तक नामांकन.

28 अगस्त
11 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच व सूची.
दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक नाम वापसी.

2 सितंबर
मतदान व परिणाम घोषित होंगे.

उल्लेखनीय है कि इस बार के छात्रसंघ चुनावों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, एनएसयूआई के अलावा आप तथा जोगी कांग्रेस के छात्र संगठन भी जोर अजमाइश करेंगे.

error: Content is protected !!