देश विदेश

नकारात्मकता छोड़ करें देश का विकास: नवाज शरीफ

इस्लामाबाद | एजेंसी: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि लोग नकारात्मक राजनीति छोड़कर अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल देश के विकास के लिए करें. विकास में बाधा उत्पन्न करने वाले लोग जवाबदेह होंगे. उल्लेखनीय है कि इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ और ताहिर-उल-कादरी की पाकिस्तानी अवामी तहरीक के प्रदर्शन से शरीफ पर प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे का दबाव बढ़ रहा है.

समाचार चैनल जियो न्यूज की रपट के मुताबिक, नेशनल एसेंबली में शरीफ ने कहा कि प्रगति का सफर जारी रहेगा और हम विकास की बृहद परियोजनाओं को पूरा करेंगे.

प्रधानमंत्री ने कहा कि संसद देश के 20 करोड़ लोगों का प्रतिनिधित्व करता है और अधिकांश लोग लोकतंत्र का समर्थन करते हैं, जो बेमिसाल है.

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर पीटीआई और पीएटी बीते 15 अगस्त से प्रदर्शन कर रहे हैं.

error: Content is protected !!