रेलवे में एफडीआई से ममता नाखुश
कोलकाता | एजेंसी: पूर्व रेलमंत्री ममता बनर्जी मोदी सरकार द्वारा रेल में एफडीआई की अनुमति देने के खिलाफ है. केंद्र सरकार द्वारा रेलवे के बुनियादी ढांचा क्षेत्र में 100 फीसदी और रक्षा क्षेत्र में 49 फीसदी एफडीआई की अनुमति देने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को देश के भविष्य पर चिंता जाहिर की.
बनर्जी ने कहा, “रणनीतिक और सुरक्षा कारणों से रेलवे में एफडीआई से जहां पूर्व की सभी सरकार बचती चली आ रही हैं, वहीं अब पहली बार केंद्र सरकार ने 100 फीसदी एफडीआई मंजूर कर लिया है. मैं नहीं जानती कि देश का भविष्य क्या होगा.”
बनर्जी ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर कहा कि दोनों फैसलों से देश की सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो जाता है.