देश विदेश

नेपाल में भूस्खलन में 156 लोगों की मौत

काठमांडू | समाचार डेस्क: नेपाल के ग्रामीण इलाकों में सप्ताहांत पर आए विनाशकारी भूकंप में 156 लोगों की मौत हुई है. नेपाल के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. बचावकर्मियों ने सिंधुपालचौक जिले में मलबे से 33 शव निकाले, जबकि 123 अब भी लापता हैं.

मुख्य जिला अधिकारी गोपाल पराजूली ने कहा, “लापता लोगों के जिंदा मिलने की संभावना लगभग नहीं के बराबर है.”

अधिकारियों ने प्रत्येक मृतक की अंत्येष्टि के लिए उनके परिजन को 400 डॉलर की सहायता देने की घोषणा की है.

सिंधुपालचौक जिला नेपाल के पूर्वी पहाड़ी इलाके में स्थित है.

भूस्खलन के कारण 11 जिलों में लगभग पांच हजार लोग प्रभावित हुए हैं, जबकि एक हजार से ज्यादा लोगों को विस्थापित होना पड़ा है.

error: Content is protected !!