बाज़ार

रिलायंस 1.80 लाख करोड़ निवेश करेगी

मुंबई | एजेंसी: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने खुदरा, तेल एवं गैस और दूरसंचार सहित अपने कई उद्यमों में 180,000 रुपये याने 30 अरब डॉलर निवेश करने की योजना बनाई है. कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने बुधवार को यह बात कही.

40वीं सालाना आम बैठक में शेयर धारकों को संबोधित करते हुए अंबानी ने कहा कि कंपनी की योजना कारोबार के विस्तार की है, जिसका उद्देश्य अगले 2-3 सालों में दुनिया के शीर्ष 50 कंपनियों में शामिल होना है.

रिलायंस कंपनी के सूचीबद्ध होने के बाद यह 37वीं सालाना आम बैठक थी.

अंबानी ने कहा, “बीते 37 सालों में हम लोगों ने 240,000 करोड़ रुपये निवेश किया है और वर्तमान त्रिवर्षीय निवेश अवधि में हम 180,000 करोड़ रुपये निवेश करेंगे.”

उन्होंने कहा, “वर्तमान में हम रिलायंस के इतिहास में सबसे बड़े निवेश के मध्य हैं.”

अंबानी ने कहा कि आने वाला तीन साल रिलायंस के इतिहास में परिवर्तनकारी होगा.

उन्होंने कहा, “आने वाले दो सालों 2014-15 और 2015-16 में पेट्रोकेमिकल्स, रिफाइनिंग, रिटेल और जियो की परियोजनाओं के क्रियान्वयन और विकास पर ध्यान दिया जाएगा.”

उन्होंने कहा, 2016-17 का पूरा साल निवेश से प्राप्त लाभ शेयरधारकों, ग्राहकों और समाज के लिए उपलब्ध होगा.

error: Content is protected !!