विविध

गर्मी से वन्यजीवों पर आफत

बांदा | एजेंसी: बुंदेलखंड में भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से वन्यजीवों की जान पर बन आई है. उत्तर प्रदेश के हिस्से वाले बुंदेलखंड के जिले बांदा, चित्रकूट, महोबा, हमीरपुर, जालौन, झांसी व ललितपुर में अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.

गुरुवार को चित्रकूट में 45, जालौन में 47 और झांसी में 46 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान होने से वन्यजीव कौआ, कबूतर, नेवला, खरगोश, लोखरी, गिलहरी जैसे तमाम प्रजाति के वन्यजीव मौत के आगोश में समा रहे हैं.

बांदा जिले के फतेहगंज जंगली इलाके के गोड़ीबाबा गांव के वशिंदे गुलाब वनवासी ने बताया, ‘जंगल में पानी का अभाव और लू के थपेड़ों से अब तक सैकड़ों जंगली जीव मर चुके हैं. जंगली जीवों को पीने का पानी एकमात्र कंडैली नाला से मिलता है, जो बिल्कुल सूख गया है.’

वन्यजीव संरक्षण अधिकारी का कहना है, ‘यदि जल्द ही मॉनसून का आगाज न हुआ, तो वन्यजीवों के मौत का सिलसिला थमने के आसार नहीं हैं. उधर, मौसम विभाग के अधिकारी का कहना है, ‘तापमान में अभी और वृद्धि होने के आसार बने हुए हैं.’

देश के अन्य हिस्सों में पड़ रही गर्मी को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि वहां भी वन्यजीव आफत में हैं.

error: Content is protected !!