आइडिया सेल्युलर का शुद्ध लाभ बढ़ा
मुंबई | एजेंसी: दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी आइडिया सेल्युलर ने सोमवार को कहा कि गत कारोबारी साल की चौथी तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ साल-दर-साल आधार पर 91 फीसदी अधिक रहा.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसमें मुख्य योगदान वॉयस कॉल की दरों में की गई वृद्धि का है. आलोच्य अवधि में शुद्ध लाभ 589.8 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 308.2 करोड़ था.
आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी की कुल समेकित आय बढ़कर आलोच्य अवधि में 7,043.8 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 6,061.4 करोड़ रुपये थी.
बयान के मुताबिक कंपनी 2015 में दिल्ली में 3जी सेवा शुरू करेगी. कंपनी देश के सभी 22 सर्किलों में जीएसएम मोबाइल सेवा प्रदान करती है.