माउंट एवरेस्ट में हिमस्खलन से 7 की मौत
काठमांडू | एजेंसी: माउंट एवरेस्ट पर शुक्रवार को हुए हिमस्खलन में सात पर्वतारोहियों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य पर्वतारोही लापता बताए गए हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, हादसा उस समय हुआ जब 15 पर्वतारोही सोलुखुम्बु क्षेत्र में स्थित एवरेस्ट आधार शिविर की ओर बढ़ रहे थे.
हिमस्खलन स्थल से चार शव बरामद कर किए गए हैं, लेकिन फिलहाल उनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है.
नौ नेपाली शेरपा पर्वतारोहियों की तलाश में चलाए जा रहे अभियान में भारी हिमपात ने मुश्किल पैदा कर दी है. ये सभी पर्वतारोही उनके आधार शिविर के हिमस्खलन की चपेट में आने के बाद से लापता हैं.
बचाव समिति के महासचिव लामा काजी शेरपा ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को टेलीफोन पर बताया, “हमने लापता पर्वतारोहियों की तलाश और उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए दो हेलीकॉप्टर मांगे, लेकिन भारी हिमपात की वजह से बचाव कार्य प्रभावित हुआ.”
नेपाल के संस्कृति, पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन संयुक्त सचिव मधु सूदन बुर्लाकोटी ने बताया कि हिमस्खलन सुबह करीब 6.30 बजे आधार शिविर संख्या दो के ठीक निचले हिस्से में हुआ.
मृतकों में ज्यादातर नेपाली शेरपा हैं, जो वहां अगले सप्ताह शुरू होने वाले चढ़ाई सत्र की तकनीकी तैयारियां करने के लिए गए थे.