चुनाव विशेषराष्ट्र

मोदी नहीं भाजपा की लहर: जोशी

कानपुर | एजेंसी: भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने कहा है कि देशभर में मोदी नहीं भाजपा की लहर है.

कानपुर सीट से भाजपा के प्रत्याशी जोशी से मीडिया द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या यहां भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के पक्ष में एक लहर है? जोशी ने कहा, “मोदी भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में इसके एक प्रतिनिधि हैं. उन्हें देशभर में पार्टी और इसके नेताओं से सहयोग मिलता है. मदद मोदी की नहीं, भाजपा की है.”

जोशी ने कहा कि अगर भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए लोकसभा चुनाव जीतती है तो गुजरात मॉडल को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के रूप में लागू नहीं किया जाएगा.

जोशी ने कहा कि पूर्व भाजपा नेता जसवंत सिंह को बाड़मेर संसदीय क्षेत्र से टिकट देने से इनकार करने का निर्णय, एक सामूहिक निर्णय नहीं था.

उन्होंने कहा, “फैसला..चर्चा के बाद नहीं आया था.” उनके मुताबिक, उस मसले को अलग तरह से संभाला जा सकता था.

error: Content is protected !!