राष्ट्र

कश्मीर में दो आतंकवादी मारे गए

श्रीनगर | एजेंसी: जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकवादियों और सेना के बीच हुई मुठभेड़ में कम से कम दो आतंकवादी मारे गए और एक सैन्य अधिकारी शहीद हो गया.

मुठभेड़ में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. अभियान मंगलवार सुबह भी जारी रहा. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “सोमवार शाम शुरू हुई मुठभेड़ में जुनरिशी (चौकीबल) में दो आतंकवादी मारे गए.”

अधिकारी ने बताया, “मुठभेड़ में एक जूनियर कमीशन अधिकारी शहीद हो गया और एक उपपुलिस निरीक्षक और तीन कांस्टेबल सहित चार अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए.”

हालांकि इलाके मे गोलीबारी बंद है, लेकिन नागरिकों के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तलाशी के तौर पर अभियान जारी है.

अधिकारी ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान हो गई है.

खुफिया विभाग ने सूचना दी थी कि जनरिशी गांव में कुछ आतंकवादी छिपे हैं. सूचना पर कार्रवाही करते हुए सेना और राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह के साथ सुरक्षा बल सोमवार की शाम जुनरिशी गांव पहुंचे थे.

पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों से आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन उन्होंने पुलिस पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी.

इसके बाद सुरक्षा बलों ने घर को चारों ओर से घेर लिया ताकि आतंकवादी अंधेरे में फरार न हो सकें.

error: Content is protected !!