राष्ट्र

कोयला घोटाला: 2 नए मामले दर्ज

नई दिल्ली | एजेंसी: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को वर्ष 2006 और 2009 के बीच कोयला ब्लॉकों के आवंटन में कथित अनियमितताओं के मामले में दो नए मामले दर्ज किए.

ये दो नए मामले केंद्रीय कोलियरीज कंपनी (नागपुर) के साथ-साथ कुछ अज्ञात सरकारी कर्मचारियों और दिल्ली की प्रकाश इंडस्ट्रीज के खिलाफ दर्ज किए गए हैं.

जांच एजेंसी ने कहा कि वह दिल्ली, नागपुर, मुंबई और छत्तीसगढ़ में कंपनियों के परिसर सहित विभिन्न जगहों पर छापे मार रही है.

कोयला ब्लॉक आवंटन के मामले में सीबीआई द्वारा दर्ज किए गए मामलों की संख्या 18 हो गई है.

केंद्रीय कोलियरीज कंपनी के खिलाफ आरोप था कि उसने ‘कैप्टिव’ श्रेणी आवंटन की अवधारणा के विरुद्ध जाकर एक निर्दिष्ट अंतिम उपयोग के लिए कोयले को खुले बाजार में बेचा.

सीबीआई ने कहा कि आरोपों के आधार पर पहला मामला जालसाजी और अमानत में खयानत के लिए दर्ज किया गया है.

वहीं, दूसरे मामले में सीबीआई ने आरोप लगाया कि प्रकाश इंडस्ट्रीज ने कोयला ब्लॉकों के लिए आवेदन करते समय कंपनी के शुद्ध मूल्य के बारे में गलत जानकारी दी थी.

error: Content is protected !!