मुंबई में सात मंजिली इमारत गिरी, कई फंसे
मुंबई | एजेंसी: मुंबई के वाकोला में शुक्रवार सुबह एक सात मंजिली इमारत ढह गई जिसमें कई लोग फंसे हो सकते हैं. यह इलाका शहर के उपनगरीय इलाके सांताक्रूज पूर्व में आता है. .
अग्निशमन विभाग के मुताबिक, इस इमारत का एक हिस्सा उससे लगी एक छुग्गी बस्ती पर गिर पड़ा, जिसमें कई लोगों के घायल होने की आशंका है.
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) नियंत्रण कक्ष के मुताबिक छुग्गी बस्ती इलाके में स्थित कैथरीन चाल में दो-तीन परिवारों के दबे होने की आशंका है.
बीएमसी के अनुसार इमारत खाली थी लेकिन आस-पास के लोगों का कहना है कि इमारत के निचले हिस्से में कुछ लोग रहते थे जो कि मलबे में फंसे हो सकते हैं.
अधिकारियों ने बताया कि बचाव अभियान जारी है और अग्निशमन की आठ गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं.