बाज़ार

जी-20 देशों के वित्त मंत्रियों की बैठक समाप्त

सिडनी | एजेंसी: जी-20 देशों के समूह के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों की बैठक यहां रविवार को समाप्त हो गई. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक आस्ट्रेलिया के वित्त मंत्री जो हॉकी ने बैठक समाप्ति की घोषणा की और दो पृष्ठों का बयान जारी किया.

बयान के मुताबिक प्रतिभागी देश अपनी मौजूदा समग्र विकास दर को अगले पांच वर्षो में अतिरिक्त दो फीसदी बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

प्रथम चरण के तौर पर प्रत्येक देश नवंबर के ब्रिसबेन सम्मेलन के तहत एक व्यापक विकास रणनीति अख्तियार करेंगे.

हॉकी ने कहा कि हर देश के लिए आर्थिक संरचना में सुधार जरूरी है.

सम्मेलन में व्यापार, प्रतियोगिता, संवाद, रोजगार अवसर और निवेश बढ़ाने और वित्त बाजार में सुधार का भी वादा किया गया.

जी-20 समूह विश्व व्यापार के 75 फीसदी हिस्से और वैश्विक अर्थव्यवस्था के 85 फीसदी का प्रतिनिधित्व करता है.

error: Content is protected !!