छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में प्रति व्यक्ति आय 50 हज़ार

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में प्रति व्यक्ति आय में 6 हजार रुपए से अधिक की वृद्धि हुई है. पहले आय 44 हजार 505 रूपए थी, जो कि बढ़कर 50 हजार 691 रूपए हो गई है. आर्थिक सर्वेक्षण में वर्ष 2013-14 में यह 56 हजार 990 रूपए होने का अनुमान है. इस दौरान सकल घरेलू उत्पाद 7.56 फीसदी रहा है.

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने शुक्रवार को विधानसभा में राज्य के आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पटल पर रखा. रिपोर्ट में सकल राज्य घरेलू उत्पाद वर्ष 2012-13 की तुलना में 7.05 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है. इस अवधि में कृषि क्षेत्र (कृषि, पशु, मत्स्य और वन) में 2.62 फीसदी, उद्योग क्षेत्र में (द्वितीयक और खनिज) में 6.07 फीसदी और सेवाक्षेत्र में 10.18 फीसदी वृद्धि संभावित है.

सर्वेक्षण में बताया गया कि अग्रिम अनुमानों के आधार पर 2013-14 में प्रचलित भावों के आधार पर सकल राज्य घरेलू उत्पाद 2012-13 की तुलना में 1 लाख 53 हजार 621 करोड़ से बढ़कर 1 लाख 75 हजार 961 करोड़ होना अनुमानित है. इस अवधि में कृषि क्षेत्र में 34 हजार 97 करोड़ से बढ़कर 36 हजार 841 करोड़़, उद्योग क्षेत्र (द्वितीयक क्षेत्र और खनिज) 57 हजार 306 करोड़ से बढ़कर 64 हजार 864 करोड़ और सेवा क्षेत्र में 62 हजार 217 करोड़ से बढ़कर 74 हजार 216 करोड़ होना संभावित है.

प्रथम संशोधित अनुमान (त्वरित अनुमान) के अनुसार पूर्व वर्ष 2011-12 की तुलना में स्थिर भावों (2004-05) पर वर्ष 2012-13 में राज्य के कुल सकल घरेलू उत्पाद में 7.56 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इसी आधार एवं अवधि पर प्राथमिक क्षेत्र (जिसमें कृषि, पशु, मत्स्य, वन एवं खनिज) में यह वृद्धि 5.97 प्रतिशत, द्वितीयक क्षेत्र (जिसमें विनिर्माण, निर्माण एवं विद्युत, गैस एवं जल आपूर्ति सम्मिलित हैं) में वृद्धि 7.09 प्रतिशत तथा तृतीयक क्षेत्र (सेवा क्षेत्र) में यह वृद्धि 9.09 प्रतिशत अनुमानित है. इसी प्रकार कृषि क्षेत्र (कृषि, पशु, मत्स्य एवं वन) में यह वृद्धि 8.89 प्रतिशत, जबकि उद्योग क्षेत्र (द्वितीयक क्षेत्र एवं खनिज) में यह 5.38 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई.

सर्वेक्षण में कृषि क्षेत्र में राज्य की वृद्धि 8.89 फीसदी रही जबकि राष्ट्रीय औसत 1.41 फीसदी दर्ज की गई. इसके अलावा उद्योग में राज्य की 5.38 फीसदी के मुकाबले राष्ट्रीय वृद्धि .96 फीसदी दर्ज की गई. इसके अलावा सेवा क्षेत्र में राज्य की वृद्धि 9.09 फीसदी रही. राष्ट्रीय वृद्धि 7 फीसदी दर्ज की गई. सकल घरेलू उत्पाद 7.56 फीसदी रहा. जबकि राष्ट्रीय सकल घरेलू उत्पाद 4.47 फीसदी रहा.

error: Content is protected !!