देश विदेश

पूर्व प्रधानमंत्री अशरफ पर आरोप तय

इस्लामाबाद | एजेंसी: पाकिस्तान की एक अदालत ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ और छह अन्य के खिलाफ रेंटल पावर कंपनियों से जुड़े मामले में आरोप तय कर दिए हैं. मामले पर सुनवाई चार फरवरी को की जाएगी. अशरफ सहित सभी आरोपी ने उन्हें दोषी माने जाने से इंकार किया है जबकि न्यायालय की पीठ ने नेशनल अकाउंट ब्यूरो से अगली सुनवाई में उचित सबूत मांगे हैं.

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सदस्य व जून 2012 से मार्च 2013 तक प्रधानमंत्री पद संभालने वाले अशरफ ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है इसलिए वह इस पर कोई बयान नहीं देंगे.

अशरफ पर जल एवं विद्युत मंत्री रहने के दौरान इकोनॉमिक कोआर्डिनेशन कमेटी व मंत्रिमंडल से रेंटल पावर कंपनी को शुरुआती भुगतान में वृद्धि की स्वीकृति दिलाने में सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप है.

error: Content is protected !!