मंत्रिमंडल में बस्तर से भेदभाव हुआ: जोगी
बिलासपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का कहना है कि बस्तर में भाजपा का परफारमेंस ठीक नहीं रहा, इसलिए रमन सिंह ने बस्तर को दंडित करने हुए अपने नवगठित मंत्रिमंडल में इस इलाके के ज्यादा जनप्रतिनिधियों को स्थान नहीं दिया है, जबकि सबसे अधिक समस्या इस इलाके में ही है.
उन्होंने कहा कि नक्सलवाद, गरीबी तथा आदिवासियों का शोषण चरम पर है, इसके बावजूद बस्तर से भेदभाव किया गया है. ऐसी भावना के साथ शासन नहीं चल सकता.
बिल्हा विधाननसभा के सेंवार में गुरू घासीदास जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिलासपुर से गुजर रहे पूर्व जोगी कुछ देर के लिए सर्किट हाउस में विश्राम के लिए ठहरे थे, जहां उहोंने पत्रकारों से बातचीत में रमन मंत्रीमंडल के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए.
प्रदेश में आदिवासी वर्ग तथा अनुसूचित जाति को उचित जनप्रतिनिधित्व के सवाल पर श्री जोगी ने कहा कि यह तो हर बार का रवैया है कि आदिवासियों तथा अनुसूचित जाति वर्ग की उपेक्षा की जाती है और उनके जनप्रतिनिधियों को उचित जगह नहीं दी जाती है.
लोकपाल बिल पास होने के सवाल पर उहोंने कहा कि लोकपाल बिल पास होने का सारा श्रेय यूपीए सरकार को जाता है, इससे देश में भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सकेगा.
लोकसभा चुनाव लडऩे के संबंध में श्री जोगी ने कहा कि जिसे भी पार्टी चाहेगी, वो ही लोकसभा में उम्मीदवार होंगे, कोई कयास लगाना उचित नहीं है लेकिन अगर पार्टी ने मौका दिया तो वे जरूर चुनावी मैदान में उतरेंगे और पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ेंगे.