दंतेवाड़ाबस्तर

नोटबंदी से प्रभावित दंतेश्वरी मंदिर

दंतेवाड़ा | समाचार डेस्क: नोटबंदी का असर छत्तीसगढ़ के बस्तर के दंतेश्वरी मंदिर पर भी पड़ा है. नोटबंदी के बाद से दंतेवाड़ा के दंतेश्वरी मंदिर में श्रद्दालुओं की संख्या घट गई है. पहले इस मंदिर में रोजाना हजार के करीब लोग आया करते ते जो घटकर आधे से भी कम रह गई है.

इससे यहां पर पूजा का सामान बेचने वालों के लिये भी संकट खड़ा हो गया है. चिल्हर की कमी के कारण लोग पहले की तरह पूजा की सामग्री नहीं खरीद पा रहे हैं. पहले एक-एक दुकानों से हजार रुपये की खरीदी हो जाया करती थी जो अब घटकर सौ रुपये से कम की हो गई है.

मंदिर समिति पहले रोजाना 800 से 900 लोगों के लिये भोग बनवाती थी जो शाम होते-होते खत्म हो जाती थी. अब 250-300 लोगों के लिये भोग बनाया जा रहा है फिर भी बच जा रहा है.

ऐसी मान्यता है कि यहां सती का दांत गिरा था, जिसके कारण जगह का नाम दंतेश्वरी पड़ा. दंतेश्‍वरी देवी को बस्तर क्षेत्र की कुलदेवी का दर्जा दिया गया है. इस मंदिर में लुंगी या धोती पहनकर ही प्रवेश किया जाता है. यहां सिलाई किये गये वस्त्र पहन कर जानें से मनाही है.

error: Content is protected !!