पास-पड़ोस

यूपी में सस्ता प्याज बेचने की तैयारी

लखनऊ | एजेंसी: दीपावली से पहले उत्तर प्रदेश सरकार लोगों को महंगाई से कुछ राहत देने की तैयारी कर रही है. सरकार ने अब कर्मचारी कल्याण निगम के माध्यम से प्याज बेचने का फैसला किया है. उप्र कर्मचारी कल्याण निगम ने सभी डिपो प्रभारियों को प्याज बेचने का आदेश जारी कर दिया. निगम सभी जिलों के कलेक्ट्रेट परिसर के अलावा अन्य डिपो पर प्याज बेचेगा.

उम्मीद है कि आज से कल तक निगम के सभी डिपो पर लोगों को 45 से 47 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से प्याज उपलब्ध होगी. सरकार के इस पहल के बाद प्याज की कीमत बाजार से करीब 20 से 25 रुपये सस्ता होने की संभावना है.

हालांकि निगम को कीमत और कम होने का अनुमान है. लखनऊ में निगम ने 35 जगहों पर और प्रदेश में 160 डिपो पर प्याज बेचने का निर्णय लिया है.

निगम के उप निदेशक प्रकाश श्रीवास्तव ने डिपो प्रभारियों को सख्त निर्देश दिया है कि वे स्थानीय थोक मंडियों से प्याज खरीद कर बेंचे. निगम थोक मंडी से की गई खरीद के अलावा लोगों से दो रुपये प्रति किलोग्राम अतिरिक्त शुल्क लेकर प्याज मुहैया कराएगा.

error: Content is protected !!