ख़बर ख़ाससेंट्रल गोंडवाना

अस्पताल में आग लगने से 3 मरीजों की मौत

ग्वालियर| संवाददाताः मध्यप्रदेश के ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आग लगने से तीन मरीजों की मौत हो गई.

आगजनी के बाद इन तीनों मरीजों को इलाज के लिए दूसरी जगह पर शिफ्ट किया गया था. ये तीनों अति गंभीर हालत में वेंटिलेटर पर भर्ती थे.

परिजनों का कहना है कि मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिली, जिसकी वजह से उनकी मौत हुई.

बता दें कि 3 सितंबर को जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर एसी में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई थी.

उस समय अस्पताल के आईसीयू में करीब दस मरीज भर्ती थे.

अस्पताल प्रबंधन ने आनन-फानन में मरीजों को शिफ्ट करना शुरू किया. इस वजह से अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

इस बीच शिफ्टिंग के बाद सबसे पहले सुबह 11 बजे शिवपुरी के मरीज आजाद खान की मौत हुई.

उसके बाद दोपहर 1 बजे मुरैना की मरीज रजनी राठौर की ने दम तोड़ दिया, वहीं रात 8 बजे छतरपुर के मरीज बाबू पाल की भी मौत हो गई.

error: Content is protected !!