साक्षी महाराज पर हत्या से लेकर 420 तक के कई मामले
लखनऊ | संवाददाता: साक्षी महाराज गुरमीत राम रहीम के पक्ष में खड़े जरुर हो गये हैं लेकिन अब उनका आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है. भाजपा सांसद साक्षी महाराज पर भी बलात्कार के आरोप लगे हैं और दूसरे गंभीर आरोप तो हैं ही. विरोधियों का कहना है कि मामलों की अगर गंभीरता से जांच हो जाये तो साक्षी महाराज को भी जेल की हवा खानी पड़ सकती है.
भाजपा सांसद स्वामी सच्चिदानंदहरि साक्षी ऊर्फ साक्षी महाराज की उम्र भले 61 साल हो गई है लेकिन विवाद उनका पीछा नहीं छोड़ रहे हैं. अब राम रहीम का बचाव और अदालत पर आरोप लगाने के उनके बयान के बाद विरोधियों की नज़र साक्षी महाराज पर लग गई है.
चुनाव आयोग में दिये गये शपथ की मानें तो उनके खिलाफ फैजाबाद से लेकर दिल्ली तक मुकदमों की एक लंबी फेहरिश्त है. इस सूची के अनुसार साक्षी महाराज पर आठ मामले दर्ज हैं और कई तो बेहद गंभीर धारायें हैं.
स्वामी सच्चिदानंदहरि साक्षी के खिलाफ पहला मामला 16 नवंबर 1993 का कोतवाली फैजाबाद, उत्तरप्रदेश का है. इसमें साक्षी महाराज पर भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 53, 153 ए, 332, 328, 295, 396 और 397 के तहत मामला दर्ज़ किया गया था.
2010 और 2012 में एटा में साक्षी महाराज के खिलाफ 420, 467, 468 और 471 के तहत मामला दर्ज किया गया. लेकिन सबसे गंभीर मामला 16 अप्रैल 2013 का थाना कोतवाली, एटा का ही है, जिसमें साक्षी महाराज पर हत्या का आरोप लगा. इस मामले में साक्षी महाराज के खिलाफ धारा 302, 504, 506 और 120 बी भी दर्ज़ किया गया.
माया मोह से दूर रहने की सलाह देने वाले स्वामी सच्चिदानंदहरि साक्षी के पास पांच बैंक खाते हैं और राष्ट्रीय बचत योजना, डाक बचत, बीमा पालिसी, लाइफ इंश्योरेंस की बात करें तो साक्षी महाराज के पास इनकी संख्या कुल जमा 15 है. जिनमें रिलायंस से लेकर बिरला सन लाइफ और आईसीआईसीआई तक शामिल हैं. साक्षी महाराज के पास 3 स्कार्पियो और एक महिंद्रा बैरिटो के अलावा एक एंबेसडर कार भी है.
10 किलो चांदी, 200 चांदी के सिक्के के अलावा स्वामी सच्चिदानंदहरि साक्षी के पास आधा किलो सोना भी है. और हां, उत्तरप्रदेश के तेवर देखते हुये महाराज अपने पास 32 बोर का एक रिवाल्वर, एनपी बोर की एक राइफल और 12 बोर की एक डीबीबीएल गन भी है.