IG पवनदेव मामले में DGP से ओपिनियन मांगा
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के गृह विभाग ने डीजीपी एएन उपाध्याय द्वारा आईजीपी पवनदेव मामले में अपना ओपिनियन नहीं देने पर नाराजगी जताई है.
गृह विभाग ने आईजीपी पवनदेव मामले में जांच समिति पर डीजीपी द्वारा कोई ओपिनियन न देने पर रिपोर्ट उन्हें वापस लौटा दी गई है.
गृह विभाग ने उस पर डीजीपी का ओपिनियन मांगा है.
गौरतलब है कि बिलासपुर रेंज के आईजीपी पवनदेव पर मुंगेली की एक महिला आरक्षक ने फोन करके अपने घर बुलाने का आरोप लगाया था.
जिस पर जांच समिति गठित की गई थी. जांच समिति को तीन माह में रिपोर्ट देने के लिये कहा गया था परन्तु समिति ने दो माह देर से रिपोर्ट, 3 दिसंबर को डीजीपी को सौंपी थी.