मोदी ने गणतंत्र दिवस पर बुलाए 10 देशों के अतिथि
नई दिल्ली। डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर बार कुछ अलग करते हैं. भारत का 69वां गणतंत्र दिवस इस बार काफी महत्वपूर्ण होगा क्योंकि इस समारोह में एक की बजाए दस देशों के नेता मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. 26 जनवरी को भारत अपनी सांस्कृतिक विरासत और सामरिक शक्ति का प्रदर्शन करेगा. साल 1950 के बाद से अब तक सिर्फ 3 बार ऐसा हुआ है जब भारत ने 1 से अधिक मुख्य अतिथियों को गणतंत्र दिवस पर आमंत्रित किया है.ऐसे में 10 देशों के प्रतिनिधियों का गणतंत्र दिवस पर एक साथ मुख्य अतिथि होना एक ऐतिहासिक अवसर होगा. इन 10 देशों में ब्रुनेई, कम्बोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, सिंगापुर, थाईलैंड, वियतनाम और फिलीपींस के नेता देशों के नेता शामिल होंगे.