देश विदेश

मोदी को वीजा, अमरीका अभी भी सख्त

वाशिंगटन | समाचार डेस्क: अमरीकी विदेश विभाग के अनुसार मोदी को आम लोगों की तरह वीजा का आवेदन कर हमारी समीक्षा का इंतजार करना पड़ेगा. हालांकि उन्होंने यह बताने से इंकार कर दिया है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीजा का आवेदन किया है या नही.

विदेश विभाग की उप प्रवक्ता मैरी हर्फ ने नियमित प्रेस ब्रीफिंग में बताया है कि अमरीका की वीजा नीति में कोई बदलाव नही आया है. उन्होंने कहा कि मोदी को किसी भी अन्य आवेगनकर्ता के समान वीजा के लिये आवेदन कर इंतजार करना पड़ेगा.

गौर तलब है कि गुजरात दंगों के पश्चात् अमरीका ने मोदी को राजनयिक वीजा देने से इंकार कर दिया था. इसके अतिरिक्त उन्हें दिया गया बी-1/बी-2 वीजा भी वापस ले लिया गया था.

इससे पहले भी सितंबर माह में जब नरेन्द्र मोदी को भाजपा ने अपना प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कि था उस वक्त भी अमरीका का यही कहना था कि उनकी वीजा नीति में कोई बदलाव नही आया है तथा मोदी को वीजा के लिये आवेदन कर उसका इंतजार करना पड़ेगा.

2 thoughts on “मोदी को वीजा, अमरीका अभी भी सख्त

  • laxman

    Modi should not bend/beg for US visa.As things stand today Modi is the PM candidate post poll2014.Let the elections be over and thereafter Modi can dictate terms to US if BJP forms the Govt post poll2014.

    Reply
  • laxman

    US is killer of peace amongst most of the nations in the world and Pak minister has rightly quoted.The US govt wants its arms/ammunitions/warships/military to be on job 365 days and to sell ammunitions to other countries US creates rift between nations and act as though they can mediate for PEACE.The wily game has been going on since decades esp since Nixon became the Prez of US

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!