कलारचना

द लंचबॉक्स ठेठ व्यवसायिक फिल्म नहीं: निर्देशक

मुंबई | एजेंसी: अभिनेता इरफान खान अभिनीत ‘द लंचबॉक्स’ के सह-निर्माता व डीएआर मोशन पिक्चर्स के विवेक रंगाचारी ने कहा कि यह एक ठेठ व्यावसायिक फिल्म नहीं है, लेकिन सबको आश्चर्य में डाल देगी. फिल्म को व्यापक स्तर पर सराहा गया है.

रंगाचारी ने बताया, “मैं जानता हूं कि आज 200 और 250 करोड़ रुपये की कमाई वाली फिल्मों का दौर है लेकिन ‘द लंचबॉक्स’ एक ठेठ व्यावसायिक फिल्म नहीं है. फिल्म एक वैश्विक अपील है और बहुत ज्यादा दर्शक पाएगी. यह एक आसाधारण फिल्म है.”

उन्होंने कहा, “यह एक बहुत बड़े बजट की फिल्म नहीं है और फिलहाल मुझे बजट का खुलासा करने की अनुमति नहीं है. लेकिन मैं कह सकता हूं कि फिल्म मध्यम स्तर पर बनी थी, यह एक महंगी फिल्म नहीं है. हमने जर्मनी और फ्रांस में पोस्ट प्रोडक्शन किया और न्यूयॉर्क में संपादन किया.”

वह कहते हैं कि फिल्म को एक मध्यम बजट में बनाया गया था.

रंगाचारी ने हाल में आई इरफान की ‘डी डे’ को भी प्रस्तुत किया था. रितेश बतरा निर्देशित ‘द लंचबॉक्स’ में निमरत कौर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी सहित अन्य सितारे भी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!