छत्तीसगढ़ताज़ा खबर

शराब नहीं मिली तो स्पिरिट पी ली, 2 की मौत

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लॉकडाउन के दौरान शराब नहीं मिलने पर कथित रुप से स्पिरिट पी लेने के कारण दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक को गंभीर हालत में डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस के अनुसार रायपुर के गोल बाज़ार इलाके में कल रात कुछ युवकों ने पार्टी की थी. परिजनों का कहना है कि इस दौरान शराब नहीं मिलने पर तीनों ने कथित रुप से स्पिरिट का सेवन किया था. स्पिरिट पीने के बाद से ही तीनों युवकों की हालत ख़राब होने लगी.

आसपास के लोगों द्वारा तीनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दो की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस का कहना है कि युवकों को स्पिरिट कहां से मिली, इसकी जांच की जा रही है.

पुलिस ने कहा कि दोनों युवको का शव पोस्टमॉर्टम के लिये भेजा गया है.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही तय हो पायेगा कि किन परिस्थितियों में युवकों की मौत हुई है.

error: Content is protected !!