चुनाव विशेषसरगुजा

लोकसभा चुनाव के चलते परीक्षाएं स्थगित

अम्बिकापुर | समाचार डेस्क: लोकसभा चुनावों को देखते हुए सरगुजा विश्वविद्यालय प्रबंधन ने कुछ परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला किया है.

सरगुजा विश्वविद्यालय प्रशासन ने 21 से 26 अप्रैल के बीच होने वाली परीक्षाएं 24 अप्रैल के मतदान की वजह से आगामी सूचना तक स्थगित कर दी हैं.

इस निर्णय की जानकारी देते हुए सरगुजा विश्वविद्यालय के कुलपति श्री आर.डी. शर्मा ने बताया कि माना जा रहा था कि लोकसभा चुनावों की तिथी को देखते हुए छात्रों द्वारा परीक्षाओं के स्थगन की मांग की जाएगी, लेकिन अब विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की मांग के पहले ही इन तारीखों के बीच परीक्षा तिथी स्थगित करने का निर्णय लिया है.

उन्होंने बताया कि छात्रों के इस आशय की सूचना विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा दी जा चुकी है कि 21 तारीख से लेकर 26 तारीख परीक्षा स्थगित की गई है.

श्री शर्मा ने यह भी कहा कि इस आशय की सूचना समाचार-पत्रों के माध्यम से भी दी गई है और सभी महाविद्यालयों को भी बता दिया गया है.

error: Content is protected !!