ताज़ा खबरदेश विदेश

अब RTGS पर चार्ज नहीं

नई दिल्ली | डेस्क: RTGS और NEFT से लेनदेन पर अब चार्ज नहीं लगेगा. भारतीय रिजर्व बैंक ने RTGS और NEFT के लेनदेन को लेकर नये निर्देश जारी किये हैं.

एनडीटीवी नके अनुसार रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट और नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फ़ंड ट्रांसफर की मुफ्त सुविधा का लाभ सभी बैंकों को देना होगा.

RTGS एक ऐसी भुगतान प्रणाली है जिसमें लेनदेन – या वायर ट्रांसफ़र – कार्य दिवसों में व्यावसायिक घंटों के बीच ही किया जाता है. इसका इस्तेमाल बड़े फंड ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है. इसके लिए ट्रांसफर न्यूनतम राशि दो लाख रुपये है.

फंड प्राप्त करने के 30 मिनट के भीतर बैंक को इसे निर्देशित खाते में ट्रांसफर करना होता है. दूसरी ओर एनईएफटी या नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर के मामले में, लेनदेन एक विशेष समय तक प्राप्त होता है.

कार्यदिवस के दौरान हर एक घंटे पर एनईएफटी के तहत फंड ट्रांसफर होते हैं. इसके लिए न्यूनतम और अधिकतम पैसे की सीमा नहीं है.

इससे पहले आरबीआई ने आरटीजीएस के जरिए पैसे भेजने का समय डेढ घंटे बढ़ाकर शाम 6 बजे तक कर दिया था. यह व्यवस्था एक जून से प्रभावी हो चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!