राष्ट्र

मोदी के मंत्रियों के पास कितना कैश?

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: नोटबंदी के बाद कैश को वैध कराने कतारें देखी गई. 8 नवंबर आधी रात से 500 और 1000 के नोटों को अवैध घोषित किये जाने के बाद बैंकों में पुराने नोटों को जमा कराने या बदलवाने के लिये देश भर में भारी भीड़ चर्चा का विषय रहा है. ऐसे में यह सवाल किया जाता रहा है कि कोई राजनेता क्यों लाइन में नोट जमा कराते या बदलवाते नहीं दिखा है.

इसी के साथ यह जानना दिलचस्प होगा कि प्रधानमंत्री मोदी तथा उनके मंत्रियों के पास कितना कैश उपलब्ध है.

पीएमइंडिया की वेबसाइट जिसमें सभी मंत्रियों के चल-अचल संपत्तियों का ब्यौंरा दिया गया है के अनुसार खुद प्रधानमंत्री मोदी के पास 31 मार्च 2016 के हिसाब से 89,700 रुपये का कैश है.

Assets and Liabilities of the Union Council of Ministers (2015-2016)

इसी तरह से मोदी के अन्य कैबिनेट सहयोगियों में से अरुण जेटली के पास 31 मार्च 2016 के हिसाब से 65,29,400 रुपये का कैश है.

गृहमंत्री राजनाथ सिंह के पास 31 मार्च 2016 के हिसाब से 60,000 रुपये, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पास 31 मार्च 2016 के हिसाब से 2,84,150 रुपये, शहरी विकास मंत्री एम वेकैंया नायडू के पास 31 मार्च 2016 के हिसाब से 26,800 रुपये का कैश है.

रेल मंत्री सुरेश प्रभु के पास 30 जून 2016 के हिसाब से 40,500 रुपये कैश में है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!