कलारचना

‘मर्दानी’ अपने मकसद में कामयाब: रानी

मुंबई | एजेंसी: अभिनेत्री ‘मर्दानी’ मुखर्जी अपनी हालिया प्रदर्शित फिल्म ‘मर्दानी’ को मिल रही प्रतिक्रियाओं से भावविभोर हैं. उन्होंने कहा कि महिला सशक्तीकरण के बारे में बनी फिल्म जागरूकता जगाने के अपने इरादे में कामयाब रही. नगर निगम स्कूलों की छात्राओं के लिए आत्मरक्षा के उपकरणों वाली एक दुकान के शुभारंभ पर शनिवार को 36 वर्षीया ‘मर्दानी’ ने कहा, “मैं बहुत ज्यादा खुश हूं. फिल्म को मिली प्रतिक्रियाओं ने भावविभोर कर दिया है.”

‘मर्दानी’ ने कहा, “दुनियाभर में लोगों ने फिल्म को काफी पसंद किया. वे खड़े होकर तालियां बजा रहे थे. मुझे लगता है कि फिल्म ने बिल्कुल सही जगह पर वार किया.”

उन्होंने आगे कहा, “असल में हमने जिस मकसद से यह फिल्म बनाई थी, फिल्म उसमें कामयाब हुई. ‘मर्दानी’ टीम की सदस्य होने के नाते मैं दर्शकों की शुक्रगुजार हूं.”

प्रदीप सरकार के निर्देशन में बनी ‘मर्दानी’ में रानी ने पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका निभाई है, जो मानव तस्कर माफियाओं के खिलाफ जंग छेड़ती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!