राष्ट्र

भूमि समझौता से अवैध घुसपैठ पर रोक- मोदी

गुवाहाटी | एजेंसी: बंग्लादेश के साथ किये गये भूमि समझौते से अवैध घुसपैठ पर रोक लगेगी. प्रधानमंत्री मोनी ने असम में इक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को असम के लोगों से भारत और बांग्लादेश के बीच भूमि अदला-बदली समझौते के लिए सहमति मांगी और कहा कि यह समझौता असम के लिए लाभकारी साबित होगा. मोदी ने शनिवार को पूर्वोत्तर राज्यों का अपना तीन दिवसीय दौरा शुरू किया. उन्होंने रविवार को यहां सरुसाजै स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही.

उन्होंने कहा, “असम की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता. मैं असम के लोगों की भावनाएं समझता हूं. मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि मैं भूमि अदला-बदली समझौता असम के फायदे के लिए ही कर रहा हूं.”

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस समझौते से वह असम में बांग्लादेश से हो रही अवैध घुसपैठ पर रोक लगाएंगे.

उन्होंने कहा, “यह समझौता असम के लिए घाटे का लग सकता है, लेकिन मैं इस तरह की व्यवस्था बनाऊंगा जिससे लंबे समय तक असम को लाभ मिले.”

error: Content is protected !!