देश विदेश

कराची: लू से 1242 मरे

इस्लामाबाद | एजेंसी: लू ने पाकिस्तान में अपना रौद्र रूप दिखाया है. अकेले कराची में ही इस साल 1242 लोगों के मरने की खबर है. पाकिस्तान के सिंध प्रांत में लू का प्रकोप धीरे-धीरे शांत हो रहा है, लेकिन शनिवार को अकेले कराची में 32 लोगों की मौत हो गई और इसके साथ ही लू के कारण मरने वालों की संख्या 1,242 हो गई है. समाचार पत्र ‘डान’ के मुताबिक, कराची के विभिन्न सरकारी अस्पतालों से शनिवार को लू के कारण 32 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है.

जिन्ना परास्नातक चिकित्सा केंद्र में 13, अब्बासी शहीद अस्पताल में 11, कतर अस्पताल में 2, कराची महानगर पालिका के अस्पतालों में 3 और शहर के अन्य अस्पतालों में 3 लोगों की लू के कारण मौत हो गई.

कराची में लचर वितरण प्रणाली, विद्युत ग्रिड में खराबी के कारण बाधित बिजली आपूर्ति और पेयजल की कमी के कारण स्थिति सबसे खराब रही.

पिछले सप्ताहांत में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा था, हालांकि समुद्र की ओर से ठंडी हवाएं चलने के बाद से गर्मी के प्रकोप में कमी आने लगी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!