राष्ट्र

काटजू के आरोप पर राज्यसभा में हंगामा

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: राज्यसभा में एआईएडीएमके के सांसदों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही बाधित हुई. गौरतलब है कि न्यायपालिका में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर एआईएडीएमके के सदस्यों ने सोमवार को राज्यसभा में हंगामा किया.

सोमवार को राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते हुए एआईएडीएमके के सदस्य इस मुद्दे को लेकर हंगामा करने लगे. सभापति हामिद अंसारी ने हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही पहले 10 मिनट के लिए और फिर दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी.

सभापति ने यह भी कहा कि कुछ सदस्य नियमों के विरुद्ध जाकर हंगामा कर रहे हैं, जिसके कारण सदन की कार्यवाही बाधित हो रही है.

गौरतलब है कि प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष एवं सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति मार्कण्डेय काटजू ने रविवार को न्यायपालिका में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए तमिलनाडु में एक जिला न्यायाधीश की नियुक्ति का मामला उठाया था.

काटजू ने अपने ब्लॉग में लिखा था कि न्यायाधीश को तमिलनाडु में एक प्रभावी राजनेता से समर्थन हासिल है और न्यायाधीश ने एक बार एक उन्हें जमानत भी दी थी.

error: Content is protected !!