स्वास्थ्य

चर्बी गुर्दे के मरीजों के लिए जानलेवा

वेंकूवर | एजेंसी: दिल के आसपास जमा चर्बी का आसान से सीटी स्कैन से पता लगाकर गुर्दे की बीमारी के मरीजों में मौत के जोखिम का पता लगाया जा सकता है. एक शोध में यह खुलासा हुआ है. ‘नेफ्रोलॉजी डायलिसिस ट्रांसप्लांटेशन’ पत्रिका में प्रकाशित यह अध्ययन कनाडा, वेनेजुएला, इटली और अमेरिका के वैज्ञानिकों द्वारा किया गया है.

कनाडा के एडमोंटन स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ एल्र्बेटा के एक शोधकर्ता पाओलो रग्गी ने कहा, “हम जानना चाहते थे कि दिल में इस तरह की चर्बी का गुर्दे की बीमारी के मरीजों में कोई खतरा तो नहीं है और यह जोखिम का एक बेहद स्पष्ट संकेत था.”

उन्होंने कहा, “हृदय के करीब इस चर्बी की अधिकता के चलते मरीजों की मृत्यदर अधिक थी.”

गुर्दे की बीमारी से पीड़ित 109 अमेरिकी मरीजों के सीटी स्कैन के अध्ययन के पश्चात शोधकर्ताओं ने पाया कि प्रत्येक मरीज के दिल में चर्बी की मात्रा में प्रति 10 घन सेंटीमीटर की वृद्धि मृत्यु का खतरा छह प्रतिशत तक बढ़ा देती है.

अध्ययन में यह भी दर्शाया गया कि धमनियों में कैल्शियम और कॉलेस्ट्रॉल का उच्च स्तर भी दिल में चर्बी जमा होने की भविष्यवाणी करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!