बाज़ार

प्रत्यक्ष कर वसूली 60K cr बढ़ा

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: देश में मौजूदा कारोबारी साल में सकल प्रत्यक्ष कर वसूली पिछले साल की तुलना में 59,127 करोड़ रुपये ज्यादा हुई है. केन्द्र सरकार के द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार कारपोरेट टैक्स तथा आयकर की वसूली में 11 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि मौजूदा कारोबारी साल के प्रथम 10 महीने में सकल प्रत्यक्ष कर की वसूली 11.38 फीसदी अधिक रही. यहां जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि आलोच्य अवधि में सकल प्रत्यक्ष कर वसूली 5,78,715 करोड़ रुपये की हुई, जो एक साल पहले समान अवधि में 5,19,588 करोड़ रुपये अधिक थी.

कारपोरेट कर की वसूली 11.04 फीसदी बढ़कर 3,64,665 करोड़ रुपये रही, जबकि व्यक्तिगत आय कर की वसूली 11.32 फीसदी बढ़कर 2,07,613 करोड़ रुपये रही.

प्रतिभूति विनिमय कर, एसटीटी की वसूली 44.12 फीसदी बढ़कर 5,556 करोड़ रुपये रही.

शुद्ध प्रत्यक्ष कर वसूली 6.21 फीसदी बढ़कर 4,74,488 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 4,46,756 करोड़ रुपये थी.

अग्रिम कर वसूली 13.26 फीसदी बढ़ी, जबकि एक साल पहले इसमें 8.72 फीसदी बढ़त रही थी.

स्रोत पर कर कटौती, टीडीएस 7.79 फीसदी बढ़ी, जो एक साल पहले समान अवधि में 16.65 फीसदी बढ़ी थी.

error: Content is protected !!