देश विदेश

बैंकॉक: मेदांता का एयर एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त

नई दिल्ली | संवाददाता: बैंकॉक के पास मेदांता का एयर एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया है. इसकी जानकारी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दी है. इस दुर्घटना में पायलट की मौत हो गई है तथा चार सदस्य घायल हो गये हैं. घायलों को सेना के हैलीकॉप्टरों से बैंकॉक ले जाया गया है. गौरतलब है कि मेदांता देश का निजी क्षेत्र का प्रसिद्ध अस्पताल है.

ट्वीट के माध्यम से सुषमा स्वराज ने बताया, “चालक दल के पांच सदस्यों को लेकर जा रहा मेदांता अस्पताल का एयर एंबुलेंस आग लगने के बाद बैंकॉक के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घायलों को सेना के हेलीकॉप्टरों से बैंकॉक अस्पताल ले जाया गया है.”

उन्होंने और जानकारी देते हुये बताया है, “हमारे मिशन ने अभी मुझे सूचना दी है कि एयर एंबुलेंस के पायलट अरुणाक्ष नंदी की मौत हो गई है. डॉक्टर शैलेंद्र और डॉक्टर कोमल आईसीयू में हैं. दो अन्य को हल्की चोटें आई हैं.”

सुषमा स्वराज ने पीड़ित परिवार के प्रति सांत्वना व्यक्त करते हुए कहा घायलों को हर तरह की मदद का आश्वासन दिया है.

error: Content is protected !!