कलारचना

दुबई में आशा को Life Time Achievement Award

दुबई | मनोरंजन डेस्क: आशा भोसले को दुबई फिल्म समारोह में लाइफ टाईम अचीवमेंट का पुरस्कार प्रदान किया गया. उल्लेखनीय है कि आशा ने अपने जीवन में 12हजार गाने गायें हैं. इसके अलावा उन्होंने 800 से भई ज्यादा फिल्मों में गाना गाया है. सुरों की धनी पाश्र्वगायिका आशा भोसले को बुधवार से शुरू हुए दुबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म उत्सव में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया. उन्हें यह सम्मान हिंदी सिनेमा में उनके योगदान के लिए दिया गया है.

आशा लोकगीत, भारतीय शास्त्रीय गीत और पॉप से लेकर गजल तक हर स्टाइल में गा चुकी हैं. उन्हें बुधवार को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया. पुरस्कार समारोह में वह क्रीम रंग की साड़ी और मोतियों का हार पहने नजर आईं.

81 वर्षीया आशा ने इस सम्मान के बारे में ट्विटर पर लिखा, “मुझे शेख मंसूर बिन मोहम्मद अल मख्तूम के हाथों दुबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म उत्सव पुरस्कार मिला है.”

पुरस्कार प्राप्त करने के बाद आशा ने दर्शकों के लिए अपने कुछ गीत भी गुनगुनाए.

आशा ने 850 से ज्यादा फिल्मों में 12,000 से अधिक गाने गाए हैं.

इस साल मिस्र के अभिनेता नूर अल शरीफ को भी दुबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म उत्सव लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया है.

error: Content is protected !!