ताज़ा खबरदेश विदेश

कोरोना : देश के 75 ज़िलों में लॉकडाउन

नई दिल्ली | संवाददाता: केंद्र और राज्य सरकारों ने देश के उन 75 ज़िलों को पूरी तरह लॉकडाउन करने का फैसला लिया है जहां कोरोना वायरस संक्रमण के मरीज मिले हैं.

रविवार को प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव और कैबिनेट सचिव के साथ सभी राज्यों के मुख्य सचिवों की उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया.

बैठक में इस बात पर भी सहमति बनी है कि वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अंतरराज्यीय बस सेवाओं को 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया जाए.

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए यह फ़ैसला लिया गया है कि अनावश्यक यात्री परिवहन को तुरंत रोकना बेहद ज़रूरी है. मालगाड़ी के अलावा सभी ट्रेन सेवाएं भी 31 मार्च तक के लिए बंद करने का फ़ैसला लिया गया है.

सभी जगहों पर मेट्रो सेवाएं भी 31 मार्च तक पूरी तरह स्थगित रहेंगी. हालांकि यह भी कहा गया है कि जिन 75 ज़िलों में लॉकडाउन होगा वहां रोज़मर्रा की ज़रूरत वाली अनिवार्य सेवाएं चालू रहेंगी.

इंडियन मेडिकल रिसर्च एसोसिएशन के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस की चपेट में 341 लोग आ चुके हैं.

रविवार को महाराष्ट्र में दस नए मामले सामने आए हैं, जिसमें छह मुंबई और चार पुणे के हैं. जबकि मुंबई में एक शख़्स की कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मौत भी हो गई है.

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब तक 74 लोगों में संक्रमण का मामाला पाया गया है.

बिहार में दो नए मामलों का पता चला है, इसमें एक मरीज़ की मौत हो गई है. भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक छह लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.

error: Content is protected !!