जुकरबर्ग ने भूल सुधारा
न्यूयार्क | समाचार डेस्क: फेसबुक के भारतीय उपयोगकर्ताओं द्वारा आपत्ति दर्ज करवाने के बाद फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकेरबर्ग ने भारत का वह नक्शा हटा दिया जिसमें कश्मीर का हिस्सा नहीं था. दुनिया की अग्रणी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर भारत का गलत नक्शा लगाने पर भारतीय नागरिकों ने फेसबुक के संस्थापक एवं सीईओ मार्क जुकरबर्ग पर जमकर भड़ास निकाली. नक्शे में जम्मू एवं कश्मीर को भारत के हिस्से के रूप में नहीं दिखाया गया है.
फोर्ब्स के वेबसाइट पर प्रकाशित रपट के अनुसार, जुकरबर्ग ने इसी सप्ताह मालावी में फेसबुक के इंटरनेट डॉट ऑर्ग की लांचिंग के बाद अपने फेसबुक अकाउंट पर यह नक्शा पोस्ट किया था.
जुकरबर्ग द्वारा पोस्ट किए गए इस नक्शे पर अनेक भारतीय नागरिकों ने नाखुशी जाहिर की, जो जम्मू एवं कश्मीर को भारत का अभिन्न हिस्सा मानते हैं.
कुछ भारतीय नागरिक तो इतना गुस्सा हुए कि तत्काल नक्शा न हटाए जाने की स्थिति में फेसबुक पर प्रतिबंध लगाने तक की मांग कर डाली.
जुकरबर्ग ने बाद में इस पोस्ट को ही डीलीट कर दिया.