रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर युवक को मारी गोली
रायपुर| संवाददाताः छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सेंट्रल जेल के बाहर सोमवार दोपहर को एक युवक को गोली मार दी गई. गंभीर हालत में उसे अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है.
बताया गया कि युवक जेल में अपने रिश्तेदार से मुलाकात कर बाहर निकल रहा था, उसी समय उस पर हमला किया गया.
राजधानी के सबसे व्यस्ततम इलाके में हुई इस गोलीबारी से सनसनी फैल गई.
पुलिस के मुताबिक हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया है.
जिस युवक को गोली मारी गई है, उसका नाम शेख साहिल खान है.
उस पर अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग की है. एक गोली उसके गले में लगी है.
बताया गया कि शेख साहिल खान भी आदतन बदमाश है. कुछ दिन पहले ही वह जेल से छूटकर बाहर आया है.
उसका भाई रायपुर के जेल में बंद है. पूरा परिवार आज उससे मिलने आया था. जेल में मुलाकात के बाद वह बाहर निकला, उसी दौरान एक युवक आया और उससे बातचीत करने लगा. उसी दौरान किसी ने उस पर गोली चला दी.
साहिल के साथ पास में खड़े उसके दोस्त को भी फायरिंग के दौरान गोली के छर्रे लगे हैं.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसने जांच शुरू कर दी. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
पुलिस के बताया कि घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल उसे आईसीयू में रखा गया है. वहीं परिजनों ने किसी गफ्फार पर हमला कराने का आरोप लगाया है.
परिजनों का आरोप है कि कथित गफ्फार के कहने पर किसी शानू नाम के युवक ने गोली चलाई है.