ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

सरगुजा संभाग में शीतलहर का यलो अलर्ट जारी

अंबिकापुर| संवाददाताः छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में कड़ाके की ठंड की शुरुआत हो गई है. मौसम विभाग ने सरगुजा संभाग के पांच जिलों में शीतलहर का यलो अलर्ट जारी किया है.

अंबिकापुर में मंगलवार की रात पारा 8-6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. अब प्रदेश के अन्य संभागों में भी रात के तापमान में गिरावट शुरू हो गई है.

छत्तीसगढ़ में इन दिनों सबसे अधिक ठंड सरगुजा संभाग में पड़ रही है. यहां उत्तर-पश्चिम शुष्क हवाओं के असर से तापमान में लगातार गिरावट आ रही है.

सरगुजा संभाग में सर्द हवा चलने से मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटे के लिए संभाग के पांच जिलों बलरामपुर, कोरिया, एमसीबी, सूरजपुर और सरगुजा के लिए शीतलहर का यलो अलर्ट जारी किया है.

पिछले चौबीस घंटे में यहां के रात के तापमान में काफी गिरावट आई है. यह सिलसिला अगले चौबीस घंटे और बरकरार रहने का अनुमान है.

मैनपाट में पारा 6.4 डिग्री

सरगुजा संभाग में सर्द हवा का ही असर है कि मैदानी इलाकों से लेकर पाट क्षेत्र तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है.

खासकर मैनपाट, सामरी के क्षेत्र में पिछले चार दिनों से ठिठुरा देने वाली ठंड पड़ रही है.

इसी के चलते मैनपाट में तो न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री तक पहुंच गया है.

वहीं अंबिकापुर में तापमान 8.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

एक दिन पहले यहां न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री रिकार्ड किया गया था. जो सामान्‍य से 4.5 डिग्री कम है.

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आगे और तापमान में गिरावट आएगी.

बस्तर में तापमान सामान्य से नीचे

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मध्य इलाके में ठंड का असर सामान्य स्थिति में है और इसमें बहुत ज्यादा वृद्धि की संभावना अभी नहीं है. हालांकि आने वाले दो से तीन दिनों में यहां रात के तापमान में और गिरावट आएगी.

दूसरी ओर बस्तर में भी तापमान सामान्य से नीचे जा चुका है और वहां भी कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है.

बस्तर संभाग में मंगलवार रात को पारा 13 डिग्री रिकार्ड किया गया है.

यहां के दंतेवाड़ा में 13 डिग्री, बीजापुर में 14 डिग्री, नारायणपुर में 11 डिग्री और कांकेर में 16 डिग्री तक रात का पारा रिकार्ड किया गया.

error: Content is protected !!