रायपुर

छत्तीसगढ़ के 6 ज़िलों में बारिश का यलो अलर्ट

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के लगभग सभी ज़िलों में अगले 24 घंटों में बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग का कहना है कि 24 घंटों में मानसून पूरे राज्य में सक्रिय हो जाएगा.

राज्य के अधिकांश हिस्सों में शुक्रवार को भी ज़ोरदार बारिश हुई. रायपुर में शाम को शुरु हुई बारिश कई घंटों तक चलती रही.

इसी तरह जांजगीर, कबीरधाम, बिलासपुर, रायगढ़, कोरिया, कोरबा से लेकर सरगुजा संभाग के अधिकांश इलाकों में बारिश की ख़बर है. शनिवार और रविवार को इन सभी इलाकों में तेज़ बारिश की संभावना जताई गई है.

राज्य के गरियाबंद, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, कोंडागांव और कांकेर में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने इन इलाकों में बिजली गिरने की आशंका के मद्देनज़र लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

error: Content is protected !!