कॉमेडी के नाम पर अश्लीलता फैलाने वाले यश राठी से होगी पूछताछ
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ पुलिस ने कहा है कि स्टैंडअप कॉमेडी के नाम पर अश्लील और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने वाले कथित स्टैंड-अप कॉमेडियन यश राठी से जल्दी ही पुलिस पूछताछ करेगी. पुलिस का कहना है कि जिस आयोजन में यश राठी ने अश्लील भाषा का उपयोग किया है, उसके वीडियो एकत्र किए जा रहे हैं.
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने 15 नवंबर को आईआईटी भिलाई में वार्षिक उत्सव के दौरान अश्लील शब्द और आपत्तिजनक सामग्री बोलने के आरोप में स्टैंड-अप कॉमेडियन यश राठी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. यश राठी के ख़िलाफ़ कई शिकायत मिलने के बाद जेवरा सिरसा पुलिस चौकी में बीएनएस की धारा 296 के तहत एफआईआर दर्ज की गई.
असल में आईआईटी भिलाई के छात्रों द्वारा आयोजित वार्षिक उत्सव ‘मिराज’ के दौरान बच्चों के माता-पिता, परिवार के सदस्यों, प्रोफेसरों और अन्य मेहमानों को आमंत्रित किया गया था. जहां स्टैंडअप कामेडियन यश राठी अपना कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे थे. कार्यक्रम में शामिल लोगों ने बताया कि राठी ने पहले अंग्रेजी में बात की और फिर हिंदी में गाली-गलौज और अश्लील टिप्पणियां करने लगे. हालत ये हो गई कि प्रोफेसरों और मेहमानों को शर्मिंदगी से अपने कान बंद करने पड़े.
इसके बाद कुछ लोगों ने मंच पर चढ़ कर यश राठी का कार्यक्रम रोका. हंगामे के बाद आईआईटी-भिलाई के अधिकारियों ने भी पुलिस को एक पत्र लिखकर घटना की जानकारी दी.
आईआईटी भिलाई के निदेशक राजीव प्रकाश ने मीडिया से कहा, “यह चौंकाने वाला था कि राठी ने कार्यक्रम में अश्लील और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया.”
आईआईटी-भिलाई प्रबंधन का दावा है कि उन्होंने भी एक समिति गठित कर जांच शुरू की है, जो यह पता लगाएगी कि राठी को कार्यक्रम में क्यों बुलाया गया था और किसने उन्हें कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिए चुना था. साथ ही, संस्थान में भविष्य में कोई स्टैंड-अप कॉमेडी शो आयोजित न करने का आदेश भी जारी किया है.