देश विदेश

ताजा सर्वे में हिलेरी क्लिंटन आगे

वॉशिंगटन | समाचार डेस्क: वॉलस्ट्रीट जर्नल-एनबीसी के ताजे सर्वे के अनुसार हिलेरी क्लिंटन अब डोनाल्ड ट्रंप से 4 अंकों से आगे है. इस सर्वेक्षण के अनुसार अमरीका के 44 फीसदी संभावित मतदाताओं ने क्लिंटन तथा 40 फीसदी मतदाताओं ने ट्रंप का समर्थन किया है.

Hillary Clinton Leads Donald Trump by 4 Points in Latest Poll (पूरी रिपोर्ट के लिये क्लिक करें)

इससे पहले मध्य अक्टूबर में किये गये सर्वे में हिलेरी क्लिंटन रिपब्लिकन ट्रंप से 11 अंकों से आगे थी. इसके बाद हिलेरी के ईमेल के दूसरे खेप की एफबीआई द्वारा जांच की घोषणा के बाद हिलेरी क्लिंटन को मात्र 4 अंकों की बढ़त मिली है.

उल्लेखनीय है कि सर्वे के बाद रविवार को एफबीआई ने कांग्रेस को लिखित में सूचित किया है कि हिलेरी क्लिंटन के ईमेल्स में अपराधजनक कुछ भी नहीं है.

error: Content is protected !!