लेखक खुशवंत सिंह का निधन
नई दिल्ली | समाचार डेस्क: अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लेखक और पत्रकार खुशवंत सिंह का गुरुवार को दिल्ली में निधन हो गया. वह 99 साल के थे. खुशवंत सिंह ने दिल्ली के सुजान सिंह पार्क स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली. उनके अंतिम समय में उनके पुत्र राहुल सिंह और बेटी मीना उनके साथ थी.
विभाजन से पहले पाकिस्तान के हदेली में जन्मे खुशवंत सिंह ने अपनी स्नातक की पढ़ाई गवर्नमेंट कॉलेज, लाहौर में पूरी की और उसके बाद, लंदन, ब्रिटेन में किंग्स कॉलेज में कानून में आगे की पढ़ाई शुरू की.
पढ़ाई पूरी करने के बाद भारत लौटकर खुशवंत सिंह ने कई समाचार पत्रों के लिए पत्रकारिता की और कई मशहूर किताबों का लेखन किया. वे इलस्ट्रेटेट वीकली ऑफ इंडिया के संपादक रहे थे. उन्होंने पंजाबी, हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में लेखन किया.
खुशवंत सिंह को बेबाकी से अपनी बात रखे जाने के लिए जाना जाता रहा.
पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित खुशवंत सिंह ‘ट्रेन टू पाकिस्तान’ और ‘देल्ही’ जैसी दर्जनों किताबों के लेखक थे. सिखों के इतिहास पर लिखी गई उनकी किताब बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है. वह 1980 से 1986 तक राज्यसभा के सांसद भी रह चुके थे.