अमरीका के 18 दूतावास खोले जायेगें
वाशिंगटन | एजेंसी: अल कायदा के डर से बंद अमरीका के 19 में से 18 दूतावास रविवार से फिर खोल दियें जायेगें. अमरीकी विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन पास्की ने बताया कि यमन की राजधानी सना स्थित दूतावास संभावित खतरे को देखते हुए बंद रहेगा लेकिन बाकी के 18 दूतावास अपना काम प्रारंभ कर देगें.
ज्ञात्वय रहे कि ऐसा अल कायदा सरगना अयमान अल जवाहिरी और यमन स्थित अल कायदा के अरब प्रायद्वीप के सरगना नसीर वुहायशी के बीच वार्ता को सुनने के बाद किया गया था.
इससे पहले विदेश विभाग ने अरब और अफ्रीका के 22 दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों को बंद करने का आदेश दिया था.
इसके साथ ही वाशिंगटन ने सना से गैर आपात कर्मचारियों को मंगलवार को निकाल लिया था. उसने गुरुवार को लाहौर के वाणिज्य दूतावास को भी बंद कर दिया था.
पास्की ने कहा कि लाहौर का वाणिज्य दूतावास आगे भी बंद रहेगा.
पास्की ने कहा, “हम सना और लाहौर में खतरे का मूल्यांकन करते रहेंगे और सूचना के आधार पर इन दोनों दूतावासों को खोलने के बारे में फैसला होगा.”