सीरिया में 14 विद्रोही मारे गये
दमिश्क | एजेंसी: सीरियाई सेना ने हॉम्स के विद्रोही ठिकाने पर हमला कर 14 विद्रोहियों को मार गिराया. इसके साथ ही सीरियाई सेना ने विद्रोहियों को कमजेर करने के लिये इनके शस्त्रागार को भी नष्ट कर दिया है. विद्रोहियों का ठिकाना हॉम्स के दार अल-कबीरा में था.
रविवार को विद्रोहियों ने हामा प्रांत के सालामीह कस्बे पर हमला कर 11 लोगों को मारा था तथा 20 नागरिकों को घायल कर दिया था. इससे पहले भी विद्रोहियों ने सालामीह, थावरा, जालबे, में कई बम विस्फोट किए थे, जिसमें आठ लोग मारे गए थे.
सीरिया में जारी सत्ता संघर्ष और देश के हर हिस्से में फैलती जा रही हिंसा की वजह से अगस्त माह में ही एक लाख से अधिक सीरियाई नागरिकों ने देश छोड़ दिया. सीरिया में पिछले वर्ष हिंसा भड़कने के बाद किसी भी महीने में हुआ अब तक का यह सबसे बड़ा पलायन था.
ज्ञात्वय रहे कि सीरिया सरकार को रूस आधुनिक हथियार मुहैया करा रहा है तथा अमरीका विद्रोहियों के पक्ष में खड़ा है. पिछले 29 महीनो से सीरिया में यह लड़ाई चल रही है.