देश विदेश

इजरायल ने छोड़े 26 फिलीस्तीनी कैदी

जेरूसलम | एजेंसी: बुधवार को जेरूसलम में होने वाली वार्ता के मद्देनजर इजराइल ने मंगलवार शाम को 26 फिलीस्तीनी कैदियों को रिहा कर दिया है. इन सभी पर इजराइल के खिलाफ आतंकवादी हमलों का आरोप लगाया गया था.

करीब तीन वर्ष के पश्चात् 30 जुलाई को अमरीकी मध्यस्थता के बाद वाशिंगटन में शांति वार्ता शुरु हुई थी. फिलीस्तीन के साथ शांति वार्ता बहाल होने के बाद इजरायल ने संकेत के तौर पर 28 जुलाई को 104 कैदियों की रिहाई का फैसला किया था.

गौरतलब है कि फिलीस्तीन तथा इजराइल के बीच लंबे समय से संघर्ष चला आ रहा है. जिसमें दोनों पक्षों से हजारों लोग मारे जा चुके हैं. बदलती विश्व व्यवस्था के तकाजे के चलते अब दोनों देशों को समझ में आ रहा है कि युध्द से विनाश होता है विकास नहीं.

error: Content is protected !!