देश विदेश

नेपाल में वाणिज्यिक दूतावास शुरू करेगा चीन

काठमांडू | एजेंसी: चीन, नेपाल के साथ बढ़ते व्यापार को देखते हुए यहां अपना पहला वाणिज्य दूतावास खोलेगा जबकि नेपाल, चीन में अपना तीसरा वाणिज्य दूतावास खोलने की तैयारी कर रहा है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, नेपाल ग्वांगझाउ में महावाणिज्य दूतावास कार्यालय शुरू करने की तैयारी कर रहा है जबकि चीन ने पश्चिमी नेपाल के पर्यटन केंद्र पोखरा में अपने कार्यालय खोलने का प्रस्ताव लाया है.

अब तक चीन में नेपाल के तीन कूटनीतिक अभियान चल रहे हैं. पहला बीजिंग में नेपाली दूतावास और ल्हासा एवं हांगकांग में वाणिज्य दूतावास .

ग्वांगझाउ के जरिए दोनों देशों के बीच व्यापार में वृद्धि हुई है और हाल के समय में यह नेपाल का व्यापारिक केंद्र बन गया है.

यह फैसला दोनों देशों के बीच रविवार को होने वाली बैठक में किया जाएगा.

नेपाल के विदेश सचिव अर्जुन थापा ने कहा, “दोनों देशों में महावाणिज्य दूतावास कार्यलय शुरू करना इस बैठक का मुख्य एजेंडा होगा.”

error: Content is protected !!