अफगानिस्तानी बलों ने 24 तालिबानी मार गिराये
काबुल | एजेंसी: अफगानिस्तानी सुरक्षा बलों ने 24 तालिबानियों को मार गिराया तथा 10 को गिरफ्तार कर लिया है. अपने अभियान के दौरान पुलिस को सारी पुल, वर्दक और लोगार प्रांतों में 33 विस्फोटक भी मिले, जिन्हें निष्क्रिय कर दिया गया है.
इस आतंकवाद निरोधी अभियान में अफगान नेशनल पुलिस द्वारा सेना, खुफिया सेना और गठबंधन सेना की मदद से कंधार, जाबुल, उरुजगन, गजनी, हेरात, फराह और हेल्मंड प्रांतों में कई अभियान चलाए गए थे.
इससे पहले शनिवार को तालिबानियों ने हमलाकर 17 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. तालिबानी नही चाहते हैं कि विदेशी मदद से अफगानिस्तान में विकास योजनाओं को अंजाम दिया जाये.
अफ़ग़ान सरकार और अमरीका कहते रहे हैं कि तालिबान के साथ बातचीत तभी होगी जब संगठन हिंसा का रास्ता छोड़े, अल-क़ायदा के साथ रिश्ते तोड़े और अफ़ग़ानिस्तान के संविधान को सम्मान दे. अफ़ग़ान संविधान को मान्यता देने में महिलाओं और अल्पसंख्यकों के अधिकारों का सम्मान करना भी शामिल है.