रेप का विरोध करने पर महिला की हत्या
शिलांग | संवाददाता: मेघालय में रेप का विरोध करने पर महिला को गोली मारने के मामले में पुलिस अब तक अपराधियों के पता नहीं लगा पाई है. हालांकि पुलिस का कहना है कि आरंभिक तौर पर जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार इस अपराध में गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी के लोग शामिल थे.
गौरतलब है कि मेघालय के दक्षिणी गारो पर्वतीय जिले के राजा रोंगट गांव में चार-पांच सशस्त्र लोग महिला के घर घुस गये और उन्होंने पहले महिला के पति और उसके पांच बच्चों को मारपीट कर एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद इन लोगों ने महिला के साथ छेड़छाड़ शुरु की और महिला के साथ बलात्कार की कोशिश की.
पुलिस को मृतका के पति ने बताया कि जब महिला ने बलात्कार का विरोध किया तो अपराधियों ने महिला के सिर से राइफल सटा कर उसे गोली मार दी. महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
इलाके के सांसद पी ए संगमा ने घटना कहा है कि राज्य की हालत खराब होती चली जा रही है और सरकार इस पर रोक लगाने में असफल रही है. ऐसे में यह ज़रुरी है कि केंद्र सरकार इस तरह के मामले में दखल दे. उन्होंने कहा कि अगर हालात ऐसे ही बने रहें तो आम लोगों का रहना मुहाल हो जाएगा.